Why Boycott Kapil Sharma Show In Hindi - क्या बंद हो सकता है कपिल शर्मा का शो ?

Why Boycott Kapil Sharma Show In Hindi

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के साथ वापसी कर रहे हैं। आगामी 10 सितंबर से 'द कपिल शर्मा शो' शुरू होने जा रहा है। फैंस के बीच इस शो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अब एक बार फिर नए उत्साह के साथ कपिल शर्मा शो का नया सीनज लेकर आ रहे हैं। मगर, इस बार उनकी राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है! दरअसल, पहले के मुकाबले कई सारे समीकरण अब बदल चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट ट्रेंड अब जगजाहिर है। हाल ही में जब कपिल शर्मा के शो से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर साझा किए गए तो कुछ फैंस ने उत्साह दिखाया, वहीं कुछ यूजर्स कपिल के शो के बहिष्कार की भी बात शुरू कर दी। ऐसे में डर है कि कहीं बायकॉट की आग इस चर्चिंत शो तक तो नहीं पहुंच जाएगी? अगर ऐसा होता है तो इसके पीछे क्या वजह हो सकती हैं? आइए जानते हैं...


'कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन से किया था इनकार?

इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई। दर्शकों के बड़े वर्ग ने यह इच्छा जाहिर की थी कि विवेक अग्निहोत्री कपिल शर्मा के शो में जाकर इस फिल्म का प्रमोशन करें। मगर, खुद विवेक अग्निहोत्री ने इस पर कहा था कि कपिल शर्मा ने उन्हें बुलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि कपिल शर्मा के शो पर कौन आ सकता है, इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूं। इसके बाद से मामला बढ़ता चला गया। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने एक फैन के कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि कपिल के शो पर कौन जाएगा, इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं यहां अमिताभ बच्चन को कोट करना चाहूंगा कि यहां वो राजा हैं, हम रंक। विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर कपिल शर्मा की क्लास लगाई। अब जब हाल ही में उनके नए शो का लुक सामने आया तो लोगों को वही बात याद आ गई। हालांकि, कपिल शर्मा ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए खुद पर लगे इस आरोप को गलत बताया था और कहा था कि यह सच नहीं है।

पहले सुनील ग्रोवर अब कृष्णा की गैर मौजूदगी

गुत्थी के रूप में इस इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर ने अच्छी पहचान बनाई थी। कपिल शर्मा से कथित विवाद के बाद सुनील ग्रोवर इस शो से अलग हो गए। मगर, दर्शकों को यह बात इतनी खराब लगी कि उनका गुस्सा कपिल शर्मा पर फूट पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच फ्लाइट में कहा-सुनी हुई थी, जहां कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया था। इस बार शो से एक और चहेते कॉमेडियन ने किनारा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक शो के इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। वह शो में सपना का रोल प्ले करते थे। शो के प्रोमो में भी वह नजर नहीं आए हैं। हालांकि, कृष्णा के शो से बाहर जाने की वजह उनकी फीस बताई जा रही है। मगर, एक और अच्छे कलाकार को शो से यूं ही जाने देना कपिल शर्मा की छवि को खराब कर सकता है!

महिलाओं का मजाक उड़ाने का आरोप

कपिल शर्मा का मकसद अपने इस शो के जरिए भले ही दर्शकों का मनोरंजन हो। मगर, कई बार वह मजाक की ओट में महिलाओं का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। कपिल शर्मा पर इस शो के जरिए बॉडी शेमिंग, एज शेमिंग को बढ़ावा देने का आरोप भी लगता रहा है। शो में अक्सर चुटकुलों के जरिए महिलाओं के मोटापे, उम्र और रंग-रूप पर निशाना साधा जाता है। यह बातें भी कहीं न कहीं शो को टीआरपी पर असर डाल सकती हैं।