मेरे Facebook page का नाम हुआ change, लेकिन कैसे?🤔Dreamlifestruggle to INR EXPERT ! आखिर है क्या ये problem.
माफ़ करना दोस्तों continue आपके साथ connected नही रह पाता हुँ ! उम्मीद है आपको articles पसंद आते होंगे, उनमे से कुछ articles तो मेरे होते है, लेकिन कुछ किसी ओर के !
Note: this is an old post and recently everything will be fine.
हाल - फिलहाल मे आपने देखा होगा कि Dream life struggle नाम से बनाया गया फेसबुक पेज जो कि इसी नाम से बनाई गयी website का था, उसका नाम बदल गया है ! अब शायद आपको वहाँ पर INR EXPERT दिखाई दे रहा होगा !तो आखिर क्या ये मैंने किया है या इसके पीछे मेरा कोई personal motive है और अगर change हुआ भी तो क्यों हुआ?
दरअसर ये बात पिछले साल की है, ज़ब मैंने अपने सारे social account डिलीट कर दिए थे ! ज़ब मै अपना Facebook account delete कर रहा था, तब उसकी वजह से मेरा Facebook page भी डिलीट हो रहा था ! तो इसी problem से बचने के लिए मैंने अपने page पर 3-4 लोगो को Admin बना दिया और 1 साल तक वो Admin रहे और page चलता रहा,पर उस पर posts कम होती गयी ! पर अचानक कुछ दिनो पहले ही मेरे पेज के admin मे से एक admin जो कि मेरा cousin था, उसने गलती से personal use के लिए page का नाम बदल दिया और उसकी काफी सारी settings change कर दी , जैसे ही मुझे इस बात का पता चला मैंने तुरंत action लिया और किसी ओर admin की मदद से सारी settings दोवारा ठीक की ! दोस्तों मैंने सब कुछ ठीक तो कर दिया, लेकिन अभी तक इसका नाम सही नही हो पाया है ! मैंने कोशश तो पूरी की है ! मैंने help community से लेकर problem को report किया ! Facebook team को भी mail की थी, लेकिन अभी तक ये प्रॉब्लम का कोई हल नही निकला है !
अब page वेबसाइट पर भी वैसे ही show हो रहा है ! फिलहाल तो मेरे पास दो options थी, पहली ये की wait करू और दूसरी ये की एक new page बना लूँ, क्योंकि इस page के साथ हमारे emotional sentiment जुड़े हुए है और लगभग 5 साल से ये page website के साथ है और इस के ऊपर audience bhi है, इसलिए फिलहाल तो मै इस page को नही हटा रहा !
अगर भविष्य मै इस का कोई हल निकलता है तो ठीक है, वरना मजबूरी मे मुझे new page दोवारा बनाना होगा और दोस्तों आपको बता दू, कि मैंने website मे कुछ chnages किये है , एक तो मैंने अपना दूसरा page लगाया है, क्योंकि उस पर भी audience काफी grow हो रही थी और दूसरा मैंने इसमें कुछ Dynamic changes किये है, जिससे आपको वो posts जो लोग ज्यादातर पड़ रहे है, वो अपने आप show होने लगेगी ! वो पोस्ट अपने हिसाब से बदलती रहेगी !
हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !
तो दोस्तों ख्याल रखिये अपना ! Stay Happy.