जीवन मे हमेशा सबकुछ नहीं मिलता!
मै yuvin kalotiya, रात के 9 बज रहे है और मुझे नहीं पता कि ये मै क्यों लिख रहा हु! आज मै कुछ बाते बताना चाहुँगा जो कि मैंने दिल से महसूस की है!
आज भी कई बार मुझे ये समझ मे नहीं आता कि मै यहाँ कर क्या रहा हूँ, मै कहा से आया हूँ ! इससे पहले मेरा क्या बजूद था!
मुझे मालूम है कि मैंने बहुत से लोगो के दिल तोड़े है, बहुत गलत काम किये है! पता है, लाइफ मै जरूरी नहीं कि वो मिले जिसे हम चाहते है! ये एक अटल सच्चाई है जो कि हमें माननी पड़ती है, हम कई बार इसे झूठला देते है, लेकिन हम चाहे भी तो इससे इनकार नहीं कर सकते!
हम सब ने किसी ना किसी को खोया है, मैंने भी खोया था! आज से करीब एक डेढ़ साल पहले, मुझे पता है कि हम एक नहीं हो सकते, उसको भी पता है कि हम एक नहीं हो सकते, लेकिन फिर भी वो हमेशा मुझे पाने की कोशिश जरूर करती थी, लेकिन अब उसने कोशिश करनी भी छोड़ दी !
बहुत बार दिल करता है कि उससे बाते करू,उसका हाल पूछूं, लेकिन मै चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकता! हम सभी माने या ना माने पर इस बात मे पूरी सचाई है कि हमें ना चाहते हुए भी अपनों को खोना पड़ सकता है ! हमें खुद को भी खोना पड़ जाता है! मैने भी अपने खोये है, मुझे भी मालूम है कि अपनों को खोने का दर्द कैसा होता है!
मै भी बहुत रोया हूँ, मुझे भी मालूम है कि काम से निकाले जाने का दर्द कैसा होता है!
मै बहुत सी जगह पर गया हूँ और जाता रहता हूँ लेकिन मुझे आज तक यह समझ नहीं आ पाती कि मै यहाँ कर क्या रहा हूँ, हर पल मुझे नया सा लगता है, ऐसा लगता है जैसे मै पहली बार आया हूँ,
मैंने भी ऐसे दुख सहन किये है जो शायद मै किसी को भी बता नहीं सकता, पर एक बात जो मैंने सीखी वो ये कि हमें लाइफ मे सब कुछ नहीं मिलता ! जो जा चुके होते है वो सच मे जा चुके होते है,, जो पास नहीं होते वो सचमे पास नहीं होते! हम चाहे भी तो कुछ नहीं कर सकते! ये एक कड़वी सचाई है और इसे एक ना एक दिन अपनाना ही पड़ता है ! हर रोज़ सोने से पहले सोचता हूँ, कि कल का दिन कैसा होगा! जो भी है उसे accept करना सीखे, अगर हालातो से लड़ सकते है तो पुरे जी -जान से लड़ो,,लेकिन अगर नहीं लड़ सकते तो चुप-चाप झुकना सीखिए, जिन चीजों को पाने के लिए आप लड़ सकते है उसके लिए पूरी कोशिस कीजिये और जो चीजें किस्मत मै ही नहीं है, जिन्हे आप कभी हासिल नहीं कर सकते, उनके सामने झुकना ही बहतर है,, लाइफ मै कुछ चीजें ऐसी होंगी जो हमारी ओकात से बाहर होंगी ! जिन्हे आप चाह कर भी हासिल नहीं कर पाओगे, उनके सामने चुप - चाप झुक कर आगे निकल जाईये, क्योंकि जीवन मे हमेशा सबकुछ नहीं मिलता!
हम ने अपनी काफी posts मे ये देखा है कि लोग हमारे articles read तो करते है, लेकिन comment बिलकुल nhi करते, अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो please comments जरूर करिये, आपका एक valuable comment हमें नये - नये articles लिखने की प्रेरणा देता है !